पर्यावरण के लिए 30 फीसद हरियाली की जरूरत


कानपुर।

12 फीसद हरियाली की कमी पूरी करने के लिए वायु, जल, मृदा और पेड़-पौधों जैसे प्राकृतिक पर्यावरण संसाधनों की रक्षा बेहद जरूरी है।

ये बातें पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के राष्ट्रीय समन्वयक राकेश जैन ने कहीं।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए राकेश जैन ने कहा कि 12 फीसद हरियाली की कमी को दूर करने के लिए लोग खूब पौधारोपण करें।

उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक में पर्यावरण ने नीति निर्माताओं, वैज्ञानिकों और विश्व के अनेक देशों में आम आदमी का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया है।

पर्यावरणीय समस्याओं को हल नहीं किया गया तो पृथ्वी भावी पीढ़ी के रहने लायक नहीं बचेगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने कहा कि पर्यावरण रक्षा के लिए कई नियम भी बनाए गए हैं।