पेड़ पर चढ़कर की 500-500 नोटों की बारिश


उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला मुख्यालय पर जमीन की रजिस्ट्री करने आए बुजुर्ग के हाथों से नोटों की गड्डी छीनकर एक बंदर पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद बंदर ने 500-500 के नोटों को नीचे गिराना शुरू कर दिया। लोगों ने नोटों को बटोरकर बुजुर्ग को दिया। इस दौरान बंदर ने करीब 7 हजार रुपए फाड़ भी दिए। बैग में करीब 4 लाख रुपए थे। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

खैराबाद थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव निवासी भगवानदीन मंगलवार को रजिस्ट्री कार्यालय पर अपनी जमीन बेचने आए थे। भगवानदीन जब जमीन की रजिस्ट्री कर कार्यालय से बाहर आए तो मिली हुई रकम के नोटों को रखकर जमीन पर गिनने लगे। इसी दौरान एक बंदर वहां पहुंचा और 500 रुपए नोटों की एक गड्डी लेकर वह पेड़ पर चढ़ गया और पेड़ से ही नोट एक-एक कर नीचे गिराने लगा।

कुछ ही देर में बंदर ने सभी नोट हवा में उड़ा दिए और वहां से भाग गया। उधर, बुजुर्ग ने नोटों को इक्कठा कर वापस घर चला गया। बंदर द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर की गई छिनैती और रुपए उड़ाने का मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।