स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की जगहों की सूची तैयार की है. इन 50 जगहों में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, निजी मेडिकल कॉलेज, सीएचसी, पीएचसी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कई नर्सिंगहोम्स भी शामिल हैं. खबर के अनुसार, एक व्यक्ति को वैक्सीन के दो डोज दिए जाएंगे. दोनों डोज के बीच 28 दिन का अंतर होगा. हालांकि, अभी शासन की ओर से टीकाकरण के कार्यक्रम की तारीख फाइनल नहीं हुई है. शनिवार को ब्लॉक स्तर के प्रभारी इंचार्ज, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, डेटा इंट्री ऑपरेटर और कोल्ड चेन हैंडलर को टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया गया.
बता दें कि कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि पूरे उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के टीकों को सुरक्षित रखने के लिए 35,000 केंद्र स्थापित किए जाएंगे. योजना के तहत टीकाकरण करने वाली एक टीम रोजाना 100 लोगों का टीकाकरण करेगी. प्रत्येक टीकाकरण टीम के साथ एक पुलिस कांस्टेबल तथा एक होमगार्ड जवान की ड्यूटी लगाई जाएगी. वहीं, जिस व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा उसको फोन पर टीका लगाने का समय, स्थान व दिनांक की जानकारी पहले दे दी जाएगी और टीकाकरण के पश्चात सम्बन्धित व्यक्ति को टीकाकरण केंद्र पर 30 मिनट तक रुकना होगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 टीके को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम और शीतगृह श्रृंखला की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 टीके के भंडारण केंद्र में सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं. उन्होंने कोरोना टीकाकरण कार्य को ध्यान में रखते हुए बायोमेडिकल कचरे के समुचित निस्तारण की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं.