महात्मा गांधी वार्ड में रविवार को फिल्म शूट करने वालों ने कई पीपीई किट सड़क पर फेंक दीं। इसकी शिकायत के बाद नगर निगम ने गंदगी और संक्रमण फैलाने को लेकर 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
नगर निगम के जोनल अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि महात्मा गांधी वार्ड में सरोजनी नायडू मार्ग पर घोड़ा अस्पताल के पास एक बंगले में किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है। शूटिंग करने वालों ने इस्तेमाल की हुई काफी पीपीई किट सड़क पर खुले में फेंक दीं।
इसकी शिकायत भी आई। निरीक्षण के दौरान मामला सही निकला। इस पर उनको ऐसा करने से मना किया गया तो शूटिंग करने वाले भड़क गए। गंदगी और कोरोना संक्रमण फैलाने का लेकर जब जुर्माना लगा तो धमकाने लगे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। जब एफआईआर की नौबत आई तब 50 हजार रुपये जुर्माना जमा किया।