दफ्तर से 5.32 लाख कैश और आधा किलो चांदी के सिक्के चोरी


कानपुर में गीता नगर निवासी कारोबारी यतींद्र कुमार गुप्ता की फर्म के ऑफिस से चोर 5.32 लाख रुपये और करीब 500 ग्राम वजन के चांदी के सिक्के समेट ले गए। कारोबारी ने बताया कि कलक्टरगंज में उनकी गोवर्धन पशु आहार नाम से फर्म का ऑफिस है।

क्रिसमस के चलते शुक्रवार को बैंक बंद होने की वजह कलेक्शन के 5.32 लाख रुपये ऑफिस में अलमारी के लॉकर में रख दिए थे। शनिवार सुबह ऑफिस के शटर का ताला टूटा मिला।

अंदर जाने पर पता चला कि चोर लॉकर का ताला तोड़कर कैश और माल खरीद पर ग्राहकों को ऑफर के तौर देने के लिए रखे चांदी के सिक्के भी समेट ले गए। थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि फर्म के कर्मचारियों और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकलवाए जा रहे हैं। 



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर