गुरुवार सुबह बेकाबू ट्रक ने 5 छात्रों को रौंद

 


उत्तर प्रदेश के महोबा में गुरुवार सुबह बेकाबू ट्रक ने 5 छात्रों को रौंद दिया। सभी छात्र साइकिल से कुलपहाड़ कोचिंग पढ़ने जा रहे थे। इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुआवजे के लिए नारेबाजी करने लगे। सूचना पाकर पहुंचे सीओ कुलपहाड़ ने आक्रोशितों को शांत कराया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। पीड़ितों को हर संभव मदद के लिए अफसरों को निर्देश दिया है।​​​​​​​​​​​​​​

​​​​​​​कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव निवासी इंटरमीडिएट के पांच छात्र साइकिल से गुरुवार सुबह 5:30 बजे कुलपहाड़ के गोविंदनगर में संचालित कोचिंग में पढ़ने जा रहे थे। लेकिन झांसी मार्ग पर पीछे से आ रहे ट्रक ने मदनवार रपटा के पास छात्रों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही छात्र साइकिल समेत कई मीटर दूर जा गिरे। टक्कर लगने से धर्मेंद्र पुत्र संतोष साहू और कपिल पुत्र अशोक विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। जबकि छात्र जीतेंद्र पुत्र माधव प्रसाद गुप्त, देवेन्द्र पुत्र हरदयाल साहू और एक अन्य घायल हो गए

जिस समय ये घटना हुई, उसी समय सुगिरा के तमाम लोग मॉर्निंग वाक पर निकले हुए थे। उन्होंने जब ट्रक को छात्रों को टक्कर मारते देखा तो तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने डायल 100 पर पुलिस को सूचना देने की कोशिश की। लेकिन पुलिस से संपर्क न होने पर उन्होंने छात्रों के परिजनों को फोन पर सूचना दी। परिजन अपनी कार से घायल छात्रों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुलपहाड़ पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज जारी है।