69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग

 


69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग कर रहे दो प्रदर्शनकारियों की तबीयत बिगड़ गई।

एससीईआरटी कार्यालय पर 18 दिनों से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के अनुसार, उनके पास खाने पीने तक के पैसे नहीं बचे हैं। कई साथी ठंड और बुखार से पीड़ित हैं। इनमें काफी अभ्यर्थी अपने बच्चों के साथ शामिल हैं।

प्रदर्शन में उन अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में प्राप्तांक अधिक भर दिए हैं। वे सुधार कर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा मेल फीमेल वाली गड़बड़ी और जम्मू कश्मीर से प्राप्त बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी भी शामिल हैं।

कई अभ्यर्थी आरक्षण के नियम का उल्लंघन करने का भी आरोप लगा रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि शासन उनका अभ्यर्थन निरस्त करने पर तुला है।



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी