उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के के साथ मंदिर में विधि विधान से सात फेरे लिए और शादी की। शादी के बाद युवती ने एक वीडियो जारी किया है। युवती का कहना है कि वह बालिग है। उसने अपनी मर्जी से शादी की है। मुझे हिंदू धर्म पर विश्वास है। इसलिए मेरे घर के लोग किसी को परेशान न करें। वीडियो वायरल होने पर पुलिस अलर्ट हो गई है। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है।
वायरल वीडियो हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा कस्बे का बताया जा रहा है। जहां एक मुस्लिम लड़की हिंदू लड़के से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर रही है। मंदिर में पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा दोनों का विवाह करवाया, जहां अग्नि के सामने 7 फेरे लिए गए। पति ने पत्नी की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। दोनों ने शादी संपन्न कराने वाले पुरोहित के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया।
शादी के बाद लड़की ने एक वीडियो वायरल करके बरेली से सुरक्षा की गुहार लगाई। कहा कि साहब मैं बालिग हूं और मैं बचपन से ही हिंदू रीति-रिवाजों को मानती हूं और मैंने अपनी मर्जी से पंकज शर्मा से शादी की है। अब मैं पंकज शर्मा के साथ ही अपना जीवन बिताना चाहती हूं। कृपया मेरे पति और उसके दोस्तों को परेशान ना किया जाए।
वहीं, इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।रोहित सिंह सजवाण का कहना है की इस तरह के जितने भी मामले होते है उनमें लड़का-लड़की अलग अलग धर्मों के होते हैं तो मुकदमा दर्ज कर लड़की को कोर्ट में पेश किया जाता है और उसके 164 के बयान करवाए जाते हैं। हालांकि इस मामले में अभी दर्ज नहीं की गई है। शादी कब हुई? विवाहित जोड़ा कहां का रहने वाला है? इस बाबत पड़ताल चल रही है।