कानपुर। ट्रायल, ट्रायल और बस ट्रायल। भाऊपुर से खुर्जा के बीच एक बार फिर पूरे ट्रैक के ट्रायल की शुरूआत आज से होने वाली है। इसके बाद डीएफसीसीआइएल (डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड) इस ट्रैक को मालगाड़ियों के लिए शुरू कर देगा हालांकि ट्रैक कब शुरू होगा, इस बारे में खुद अधिकारी भी नहीं जानते हैं।
डीएफसीसीआइएल ने पूर्वी गलियारे के एक हिस्से भाऊपुर से खुर्जा के बीच मालगाड़ी चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। इस रूट पर भदान से खुर्जा तक ट्रैक का कई बार परीक्षण कर उसे ट्रेन चलाने के लिए उपयुक्त घोषित कर दिया था लेकिन भाऊपुर से भदान तक का हिस्सा अभी मालगाड़ी दौराने के लिए फिट नहीं घोषित किया गया हालांकि यह हिस्सा भी पूरी तरह से तैयार है। डीएफसी अधिकारियों ने पहले इस हिस्से को दो दिसंबर से शुरू करने का निर्णय लिया था लेकिन बाद में समपार क्रासिंग पर इंटरलॉकिंग के काम की बात कहकर इसे टाल दिया गया था। बता दें इस पूरे रूट पर डीएफसी अधिकारियों के ही मुताबिक साढ़े चार माह