वांटेड समाचार, उन्नाव। बढ़ती ठंड को देखते हुए गांव के गरीब , शोषित,वंचित विकलांग औरतो को दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली अनीता और जयपुर की रहने वाली सुनीता शर्मा, व बेहटा सातनपुर की रहने वाले शुभम शर्मा, रज्जन लाल शर्मा शम्भू , आशीष कुशवाहा आदि लोगो ने हर साल की तरह गांव के दर्जनों गरीब औरतो को बाटे कम्बल
युवा समाज सेवी शुभम शर्मा ने बताया कि गरीबो की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य है गांव का विकास करना ही मेरा धर्म इसी सोच के साथ मैं समाजिक कार्यक्रम सदैव तात्पर्य रहूँगा