कौन बनेगा करोड़पति में शहर के शिवम हुए मालामाल


कानपुर में नौबस्ता के शिवम राजपूत उर्फ आकाश ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर शहर का नाम रोशन कर दिया। अपनी सभी लाइफलाइन इस्तेमाल करके शिवम ने गेम में मोटी धनराशि जीत ली है। हालांकि धनराशि कितनी है इसका खुलासा चैनल की बाध्यता की वजह से नहीं हुआ है।

इस एपिसोड का प्रसारण 22 और 23 दिसंबर को किया जाएगा। नौबस्ता के धरीपुरवा इलाके के रहने वाले शिवम (26) यूपीपीसीएल में हैं और चित्रकूट में तैनात हैं। 2010 से इस कार्यक्रम में जाने का प्रयास कर रहे शिवम को आखिरकार 2020 में यह मौका मिल गया।

कई राउंड पार करने के बाद शिवम जब हॉट सीट पर बैठे तो वह पल उनके जीवन के यादगार पलों में जुड़ गया। शिवम कहते हैं कि टीवी पर सवालों के जवाब देने और महामंच पर बैठकर सवाल के जवाब देने में जमीन आसमान का अंतर है। हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सवालों के जवाब देना अच्छे खासे लोगों को नर्वस कर देता।

मैं भी कई बार नर्वस हुआ लेकिन अमिताभ जी ने हौसला बढ़ाया। शिवम कहते हैं कि धनराशि का खुलासा वह नहीं कर सकते। उन्होंने 22 और 23 दिसंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड को देखने की अपील की। केबीसी का प्रोमो सोमवार से आएगा। साधारण परिवार के शिवम को बचपन से ही सामान्य ज्ञान में काफी रुचि थी। शिवम के पिता दयाराम राजपूत प्राइवेट जॉब करते हैं और मां मंजू गृहिणी हैं।  

केबीसी में पहुंचने की राह इतनी आसान नहीं है। शिवम कहते हैं कि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए चयन होने से पहले तीन बार ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी पड़ती है। पहले फोन पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है उसके बाद दो बार आईवीआरएस कॉल आती है जिसमें तीन तीन सवाल पूछे जाते हैं। एक भी सवाल गलत होने पर आप रिजेक्ट माने जाते हैं। इसे पास करने के बाद तीन बार ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी पड़ती है जिसमें 20 सवालों के जवाब देने होते हैं, हर सवाल के लिए 20 सेकंड का समय होता है।








Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर