लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के गोईट्ठा रिंग रोड़ पर कोहरे की वजह से ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। हादसे में साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर रोड जाम कर दिया। माहौल बिगड़ता देखकर कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया है
मृतक 28 साल का विनोद कुमार सिंधोरा थाना के गहनी का रहने वाला था। परिजन अवधेश ने बताया विनोद पेशे से पेंटर था। सुबह नाश्ता करके वह उमरहा के लिए घर से निकला था। इसी दौरान ट्रक ने कुचल दिया। उसके दो बच्चे हैं। हम लोगों की मांग है कि सरकार 10 लाख रुपया मुआवजा दे।
वहीं, पुलिस का कहना है कि ट्रक मालिक से संपर्क किया जा रहा है। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेजने का प्रयास किया जा रहा है। परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। आलाधिकारी आक्रोशितों को समझाने में जुटे हैं।