होली पर लंबी वेटिंग से जूझ रहे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों को तीन महीने का विस्तार दिया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर से जम्मूतवी जाने वाली 02587 अमरनाथ एक्सप्रेस 22 मार्च तक और जम्मूतवी से गोरखपुर जाने वाली 02588 अमरनाथ एक्सप्रेस 27 मार्च तक चलेगी।
ऐसे ही भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली 05097 अमरनाथ स्पेशल 25 मार्च तक और 05098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ स्पेशल 23 मार्च तक बढ़ाई गई है। 02530 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र स्पेशल तथा 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। ऐसे ही गाड़ी संख्या 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल 30 मार्च तक तथा 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस एक अप्रैल तक चलाई जाएगी।
होली पर लंबी वेटिंग से जूझ रहे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों को तीन महीने का विस्तार दिया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर से जम्मूतवी जाने वाली 02587 अमरनाथ एक्सप्रेस 22 मार्च तक और जम्मूतवी से गोरखपुर जाने वाली 02588 अमरनाथ एक्सप्रेस 27 मार्च तक चलेगी।
ऐसे ही भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली 05097 अमरनाथ स्पेशल 25 मार्च तक और 05098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ स्पेशल 23 मार्च तक बढ़ाई गई है। 02530 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र स्पेशल तथा 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। ऐसे ही गाड़ी संख्या 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल 30 मार्च तक तथा 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस एक अप्रैल तक चलाई जाएगी।
दूसरी तरफ अगले महीने से हरिद्वार में शुरू होने वाले कुंभ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने राप्ती-गंगा स्पेशल का भी संचालन बढ़ा दिया है। 05005 गोरखपुर देहरादून राप्ती-गंगा स्पेशल 31 मार्च व 05006 देहरादून-गोरखपुर राप्ती-गंगा एक्सप्रेस एक अप्रैल तक चलाई जाएगी।
वहीं 05001 मुजफ्फरपुर देहरादून राप्ती-गंगा स्पेशल 29 मार्च तथा 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस 27 मार्च तक बढ़ा दी गई है।
इसी क्रम में गुजरात जाने वाले यात्रियों को भी राहत हो गई है। 05045 गोरखपुर-ओखा स्पेशल को अब 25 मार्च तक चलाया जाएगा और 05046 ओखा-गोरखपुर स्पेशल 28 मार्च तक चलेगी।