सबलू उर्फ एजाजुद्दीन हिस्ट्रीशीटर को धर दबोचा, बरामद की एक किलो चरस

 


कानपुर, बजरिया पुलिस ने डी टू गैंग के हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधी सबलू उर्फ एजाजुद्दीन को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से करीब एक किलो चरस बरामद हुई है। कई माह से पुलिस उसके ठिकाने पर दबिश दे रही थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। 

हत्या, लूट, हत्या का प्रयास समेत 20 से ज्यादा मुकदमों में आरोपित बदमाश सबलू डी-टू गैंग का शार्प शूटर भी है। पी पिछले वर्ष आरोपित ने बजरिया क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी पिंटू पर कातिलाना हमला किया था। तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन हर बार वह चकमा देकर बच निकलता था। पांच दिन पूर्व पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रूपम चौराहे के पास स्थित सबलू के फ्लैट में भी छापा मारा था, जहां से वह फरार हो गया था। 

रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सबलू किसी दोस्त से मिलने घोसियाना मोहल्ले में आया है। इस पर बजरिया थाना प्रभारी राममूर्ति यादव ने टीम के साथ घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ चमनगंज, बेकनगंज, बजरिया, सीसामऊ आदि थानों में डेढ़ दर्जन मुकदमे हैं। 2015 में वह हत्या के मामले में जेल गया था।