पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत

 नई दिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की सुस्ती का असर पेट्रोल-डीजल के रेट्स पर भी देखने को मिल रहा है. आज लगातार 13वें दिन तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. डोमेस्टिक मार्केट में रविवार को पेट्रोल-डीजल  खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे. सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते सोमवार को आखिरी वार तेल के भाव में बदलाव किया था. देश की राजधानी दिल्ली  में रविवार को पेट्रोल 83.71 रुपये पर वहीं, डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

आपको बता दें पिछले हफ्ते के सोमवार तक 6 दिनों में पेट्रोल 1.37 रुपये और डीजल 1.45 रुपये महंगा हो गया है. दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 15 किस्तों में पेट्रोल 2.65 रुपये महंगा हो गया है. जबकि डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

आप एसएमएस के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं बीपीसीएल कस्टमरलिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर  लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.

Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी