झींझक (कानपुर देहात)। मंगलपुर थाना क्षेत्र के दया का पुरवा गांव निवासी किसान की परजनी हाल्ट के पास ट्रेन से कटकर मौत तो गई। वह शनिवार की रात से लापता था। लेनदेन को लेकर उसका साले से विवाद हुआ था। स्टेशन मास्टर झींझक की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दया का पुरवा गांव निवासी शिवदीन (45) किसान था। उसने बेटी अर्चना उर्फ रश्मि का विवाह 16 दिसंबर को अमरौधा निवासी अवधेश से किया था। शिवदीन के साले भंदेमऊ निवासी रत्नेश ने बैंड किया था। उसने कुछ अन्य सामान खरीदकर दिया था। 17 दिसंबर को बरात विदा हुई। बता दें कि शनिवार को साले ने शिवदीन से बैंड के रुपये मांगे। बाद में रुपये देने की बात कहने पर विवाद हो गया। साले ने शिवदीन से हाथापाई की। शनिवार की रात शिवदीन घर से कहीं निकल गया था। परिजन तलाश करते रहे। रविवार की सुबह परजनी हाल्ट के पास अप लाइन किनारे उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन की। ट्रेन से शिवदीन के कटने की बात पुलिस ने कही है। जानकारी पाकर पहुंचीं पत्नी शीला, बेटा गोलू व दिनेश, बेटी प्रियंका रोने बिलखने लगे। गोलू ने बताया कि बैंड के रुपये मांगने को लेकर विवाद में मामा ने मारपीट की थी। निरीक्षक मंगलपुर आमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।