फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में शनिवार की रात बदमाशों ने सराफ को गोली मारकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश उनकी दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी उठाकर फरार हो गए। गोली लगने से घायल सराफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें जुटी हैं। हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मुस्तफाबाद रोड प्रेमनगर कालोनी निवासी आदित्य कुमार उर्फ बंटू की सराफा की दुकान है। दुकान के ऊपर मकान में वह परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने सराफा की दुकान के ताले तोड़कर तिजोरी को निकाल लिया। आहट होने पर ऊपर सो रहे आदित्य कुमार जाग गए।
उन्होंने नीचे देखा कुछ बदमाश दुकान से तिजोरी निकाल रहे हैं। बदमाशों को रोकने के उद्देश्य से आदित्य ने मकान की छत से ही ईट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस पर नीचे खड़े बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली आदित्य के दाहिने हाथ में लग गई। इस बीच बदमाश तिजोरी उठाकर भाग गए।
घायल कारोबारी को फिरोजाबाद जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया। उधर, घटना की जानकारी होते ही एसएसपी अजय कुमार और एसपी देहात राजेश कुमार, सीओ शिकोहाबाद बल्देव सिंह खनेड़ा, थानाध्यक्ष सुनील तोमर पहुंच गए। एसएसपी ने कहा कि घायल सराफा दुकानदार आदित्य कुमार उर्फ बंटी खतरे से बाहर है। घटना के खुलासे को टीमें गठित कर दी है।