कानपुर। दिल्ली- हावड़ा रूट पर स्थित सरसौल रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को रेलवे और प्रशासन की ओर से हरी झंडी मिल गई है। इस ओवरब्रिज के बनने से नर्वल तहसील आना जाना आसान हो जाएगा। इस पुल के निर्माण में डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर (डीएफसी) ही पूरा धन खर्च करेगा। इसके निर्माण में करीब 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फरवरी से इस ओवरब्रिज के निर्माण की तैयारी है।
सरसौल से नर्वल और साढ़ होते हुए जहानाबाद जाने वाले मार्ग पर यातायात का दबाव काफी ज्यादा है। जीटी रोड से ङ्क्षलक इस मार्ग पर क्रासिंग की मांग वर्षों से हो रही है। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के निर्देश पर उप्र सेतु निर्माण निगम ने सर्वे कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की और वहां सात सौ मीटर लंबे और टू लेन ओवरब्रिज के निर्माण की रिपोर्ट दी। रेलवे, पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम के संयुक्त सर्वे में इस क्रॉसिंग पर ट्रेन व्हीकल यूनिट डेढ़ लाख से अधिक मिली, ऐसे में टू लेन पुल बनाने में यहां कोई दिक्कत नहीं है।
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी दो दिन पहले ही क्रॉसिंग पर जाम में फंस गए थे। तब वहां मौजूद लोगों ने उनसे कहा था कि अब आप जाम में फंसे हैं तो उम्मीद है कि पुल का निर्माण जरूर होगा। इसके बाद मंत्री ने डीएम आलोक तिवारी से बात की और पुल और अप्रोच रोड के निर्माण को एनओसी देने के लिए कहा।