एक जनवरी से शुरू हो सकता है कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण


लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है। यहां एक जनवरी से कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो सकता है। प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी। इसके लिए 18 हजार स्वास्थ्यकर्मी चिन्हित किए गए हैं।

जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि टीकाकरण तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण में सरकारी व प्राइवेट स्वास्थ्यकर्मियों का ही टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए जनपद स्तर पर 18 हजार लोगों को चिन्हित किया गया है। टीकाकरण के लिए आने वाली वैक्सीन के लिए कोल्ड चैन की पर्याप्त व्यवस्था समय से ही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए लाभार्थी का पूर्व पंजीकृत होना आवश्यक है। प्रथम टीके के 28 दिन बाद दूसरा टीका लाभार्थी को लगाया जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि 1 जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण प्रारंभ होने की संभावना है। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे फोर्स, नगर निगम कर्मचारी आदि और तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण होगा।

डाक्टर प्रवीण कुमार के मुताबिक प्रथम चरण में 60 सेशन होंगे, एक सेशन में करीब 100 लोगों का ही टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका नंबर 0121-2662244 है। उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।