उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बहुआ ललौली थानाक्षेत्र के दतौली के समीप बांदा टाण्डा हाइवे के काका ढाबा के पास तेज रफ्तार फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस और ओमनी वैन की आमने-सामने भीषण टक्कर हुई।
हादसा इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। ओमनी सवार वैन चालक गट्टू यादव (26) पुत्र केदार यादव निवासी शांतिनगर बहुआ व उसका साथी ट्रक मिस्त्री मोनिश खान (25) पुत्र कल्लू खान निवासी कृष्णा नगर पूर्वी बहुआ गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायल गट्टू यादव के सिर में गंभीर चोटें लगीं। जबड़ा टूट गया। पैर कई जगह से फट गया है। वहीं घायल मोनिश के सिर में गंभीर चोट व पैर फैक्चर हुआ है। दोनो घायलों को एंबुलेंस से बहुआ पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां दोनो की हालत नाजुक होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। रोडवेज बस चालक व परिचालक मौके से भाग गए। बस में बैठी करीब एक दर्जन सवारियां बाल-बाल बच गईं। जो दुर्घटना के बाद मौके से निकल गयी।