उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में मंगलवार की रात हुए एक हादसे में स्वास्थ्य विभाग के कम्युनिटी हेल्थ वर्कर की मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा साथी घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तालबेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत ग्राम बुदावनी में के पद पर तैनात गंगापुर शहर, राजस्थान निवासी पंकज शर्मा (32 साल) मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आयोजित बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उनके साथ हिंगोरा में तैनात अतुल शर्मा भी थे।
बैठक खत्म होने के बाद दोनों एक कार से तालबेहट लौट रहे थे। जब वे कस्बा तालबेहट के निकट जखोरा मार्ग पर स्थित तरगुवा के निकट पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से एक जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में जाकर पलट गई।
इसके चलते कार सवार पंकज व अतुल दोनों घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पंकज शर्मा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश दुबे ने बताया कि मृतक अपने पुत्र व पत्नी के साथ तालबेहट में ही निवासरत थे। परिवार को भी सूचना दी गई है। वहीं, दूसरेअतुल की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।