मीना राजू मंच ने कोरोना से बचने एवं मिशन शक्ति अभियान के लिए चलाया जागरूकता अभियान



प्रदेश सरकार द्वारा लगातार आम जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है जिसे मीना राजू मंच गांव स्तर पर विगत मार्च माह से लगातार पोस्टर चार्ट रंगोली पपेट स्लोगन मेहंदी घर पर रहकर आम जनमानस को जब तक कोई दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं का संदेश दिया जा रहा है इसके साथ साथ महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु प्रदेश सरकार की मुहिम को गांव-गांव घर-घर हेल्पलाइन नंबर महिला एवं बालिका सशक्तिकरण से जुड़े स्लोगन ऑनलाइन पेंटिंग पर संदेश देकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस.एस पाण्डेय के संयोजन में सभी सुगम करता टीम द्वारा अपने-अपने विद्यालयों के बच्चों के बीच ऑनलाइन चार्ट बनाकर जागरूक किया जा रहा है अभियान के संयोजक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि जनपद में जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन में कोविड-19 मिशन शक्ति अभियान यातायात जागरूकता माह नवंबर जैसे अभियानों को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने में मीना मंच अहम भूमिका निभा रहा है मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाएं घरों पर बैठकर नारी स्वावलंबन के तहत कढ़ाई और बुनाई भी सीख रही है जिसमें तपस्या पुरवार लिप्सा बारीक विकासखंड डीह कांति देवी सुधा देवी राही शिक्षा दिक्षित ज्योति वर्मा बछरावां स्वीटी अमावा रेणुका मिश्रा सताव के साथ-साथ अन्य सुगम करता अभियान को आम जनमानस के बीच पहुंचाने में अपनी भूमिका निभा रही हैं।