दो पत्नी और सात बच्चों के बावजूद तीसरी शादी की जिद पर अड़ा शख्स



 उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 55 वर्षीय एक ग्रामीण पर तीसरी शादी करने का भूत सवार हो गया। पहले से उसकी दो पत्नियां हैं। उनसे सात बच्चे भी हैं। इसके बावजूद शख्स अचानक तीसरी शादी करने पर अड़ गया। 

दोनों पत्नियों ने विरोध किया तो गुस्साए ग्रामीण ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। परिजनों ने ग्रामीण को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

कोतवाली सदर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का ससुर उसके घर आया और नशे में धुत्त होकर तीसरी शादी के लिए हंगामा काटने लगा। पत्नियों ने इस बात का विरोध किया तो उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

आनन-फानन में उसको जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे डॉक्टरों ने अलीगढ़ ले जाने की सलाह दी। मामला संदिग्ध होने के कारण परिजनों ने पुलिस के भय से ग्रामीण को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले से अनभिज्ञता जताई है।