अफसरों की मिलीभगत से चल रहा नकली खाद्य


 नकली खाद्य पदार्थ व दवाइयों से जनजीवन पर पड़ रहे दुष्प्रभाव की जांच के लिए मंगलवार को आगरा आई विधान परिषद समिति ने सर्किट हाउस में पुलिस-प्रशासन और सम्बंधित विभागों के साथ बैठक की। समिति के सभापति साहब सिंह सैनी ने कहा आगरा में सबसे ज्यादा नकली खाद्य पदार्थो का कारोबार हो रहा है। दूध, घी, पनीर, तेल, मसाले सभी में मिलावट है। उन्होंने कहा इस बात में कोई शक नहीं कि ये सब विभागीय अफसरों की मिलीभगत से हो रहा है। इसमें अगर सुधार नहीं हो रहा। ये रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

समिति ने बैठक में अधिकारियों से कहा अधिक से अधिक सेंपलिंग कराएं। तीन बार जिसका नमूना फेल हो जाए मुकदमा दर्ज कर उसका प्रतिष्ठान बंद कराएं। इससे पहले उन्होंने आगरा में बड़े पैमाने पर चल रहे नकली और नशीली दवाओं के कारोबार को रोकने में औषधि सुरक्षा विभाग को आड़े हाथों लिया। रोकथाम के लिए मुकदमे दर्ज करने और दोषियों को जेल भिजवाने में ततपरता से काम करने को कहा। बैठक में जांच समिति सदस्य रामवृक्ष यादव, एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी, खाद्य सुरक्षा एवं ओषधि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी