अमेठी में दबिश डालने गई पुलिस टीम पर हमला


अमेठी जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव में दबिश डालने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया।

लाठी डंडे व ईंट से किये गए हमले में कोतवाल श्याम सुंदर व सिपाही रजनेश घायल हो गए। रजनेश की हालत गंभीर है। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया गया है। महिला सिपाही व चालक को मामूली चोट लगी है।

इस दौरान मौका देख कर पुलिस द्वारा पकड़े गए चार वांछित भाग निकले। कोतवाल की तहरीर पर कई लोगों पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है। बाद में दल बल के साथ पहुंचे कोतवाल ने भी परिजनों को पीटा।