भूमि विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या


हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम घानू नगला में मंगलवार को जमीन के विवाद में एक युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम घानू नगला निवासी बबलू पुत्र चंद्रपाल ने घर के सामने पड़ी जमीन बेची थी। उसी भूमि को लेकर सोमवार की शाम परिवार के चाचा विद्या सागर ,रामसागर, गुड्डूमिलकर लाठी डंडो ईंट से बबलू की पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाये, जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।