दिल्ली से आया ओवरस्पीड का चालान

 



कानपुर। वाहनों का गलत तरीके से चालान करने के लिए यूपी पुलिस तो बदनाम है, लेकिन दिल्ली पुलिस तो इससे भी आगे निकल गई। कल्याणपुर में रहने वाली एक महिला की कार शहर के बाहर गई नहीं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने ओवर स्पीड का चालान भेज दिया। अब कार मालकिन की बेटी एसपी ट्रैफिक दफ्तर के चक्कर लगा रही है।

कल्याणपुर ईडब्ल्यूएस कालोनी निवासी महिला आदर्श कटियार के नाम पर कार है, जिसे बेटी प्रत्यक्षा चलाती हैं। प्रत्यक्षा के मुताबिक वह गाड़ी लेकर 25 अक्टूबर को दिल्ली गई थीं। दो दिन बाद ही लौट आई थीं। इसके बाद गाड़ी लेकर वह कहीं नहीं गईं। 13 दिसंबर की सुबह उनके मोबाइल पर नई दिल्ली के धौला कुआं से नारायणा के बीच 12 दिसंबर की रात 12.24 बजे ओवर स्पीड का चालान कटने का मैसेज और नोटिस मिला, जिसमें दो हजार रुपये का जुर्माना किया गया था।

गाड़ी घर पर होने और ओवर स्पीड में चालान होने से वह एसपी ट्रैफिक दफ्तर गईं, लेकिन चालान दिल्ली पुलिस द्वारा किए जाने पर मदद करने में असमर्थता जता दी गई। प्रत्यक्षा ने अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय में संपर्क किया है। हालांकि अब तक उन्हें वहां से भी कोई मदद नहीं मिली है। उन्होंने ई-मेल के जरिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को एक पत्र भेजकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

चालान अगर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किया तो यहां से कोई मदद नहीं की जा सकती। अगर कार यहां थी और चालान हुआ तो संभावनाएं गलती की अधिक हैं। हो सकता है कि पीछे के चार अंकों का नंबर कुछ आगे पीछे या अस्पष्ट होने से गलत चालान हुआ हो।