फर्नीचर मार्केट से दीप तिराहे तक नया फ्लाईओवर


कानपुर में चावला मार्केट और नंदलाल चौराहे पर जाम की स्थिति को देखते हुए गोविंदनगर में फर्नीचर मार्केट से दीप तिराहे तक 14 मीटर चौड़ा नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा। यह फ्लाईओवर फर्नीचर मार्केट के पास गोविंदनगर पुल से जोड़कर बनाया जाएगा और दीप तिराहे के पहले उतरेगा।

793 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर का सेतु निगम ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। एक-दो दिन में शासन को भेजा जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष के बजट में ही प्रस्ताव स्वीकृत कराने की तैयारी है ताकि जल्द निर्माण शुरू हो सके। पुल को सैद्धांतिक सहमति पहले ही मिल चुकी है। 

गोविंदनगर में बने नए पुल की सर्विस लेन के दोनों तरफ फर्नीचर मार्केट, बैंक, होटल, बाइकों के शोरूम होने की वजह से यहां अक्सर जाम लगता है। चावला मार्केट और नंदलाल चौराहे पर भी यही स्थिति रहती है। इसके मद्देनजर सेतु निगम ने फ्लाईओवर की योजना बनाई है। एक तरह से गोविंदनगर पुल का विस्तार भी है।

वहीं पुराने गोविंदपुरी पुल को भी इस पुल से जोड़ा जाएगा। नए फ्लाईओवर की लागत करीब 100 करोड़ रुपये है। पुल के बन जाने से लाखों लोगों को जाम से राहत मिलेगी। फ्लाईओवर निर्माण से पहले सड़क और फुटपाथ पर पड़ी पाइप लाइनें, केबल, पोल आदि शिफ्ट किए जाएंगे। इसके लिए जलकल विभाग सहित अन्य विभागों ने भी स्टीमेट तैयार कर सेतु निगम को सौंपा है।

गोविंदनगर, निराला नगर, साकेत नगर, किदवई नगर, बर्रा, विश्वबैंक कालोनी, दामोदर नगर, बर्रा गांव, रतन लाल नगर, गुजैनी, दबौली, यशोदा नगर, पशुपति नगर, संजय गांधी नगर, हंसपुरम, मछरिया, राजीव विहार, मेहरबान सिंह का पुरवा आदि।

गोविंदनगर फ्लाईओवर का प्रस्ताव तैयार हो गया है। एक-दो दिन में इसे शासन के पास भेज दिया जाएगा। इस फ्लाईओवर के निर्माण से साउथ से सिटी की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। लाखों लोगों को जाम से निजात मिलेगी।



Popular posts from this blog

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न