महामना एक्सप्रेस में अचानक बर्थ से गिरने लगे यात्री


 

के भिटौरा स्टेशन के पास से गुजरने के दौरान महामना एक्सप्रेस रविवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। वहां से गुजरने के कारण अचानक यात्री अपने अपने बर्थ से नीचे गिरने लगे। पता चला कि भिटौरा स्टेशन के पास पटरी एक जगह से टूटी हुई थी।

ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण लोगों को इतने तेज झटके लगे कि कई यात्री बर्थ से नीचे गिर पड़े। पेट्रोलिंग में लापरवाही बरतने पर मंडल सहायक अभियंता ने ट्रैकमैन को नौकरी से निकाल दिया है। 

वाराणसी से नई दिल्ली जा रही सुपरफास्ट महामना एक्सप्रेस को भिटौरा स्टेशन के पास तेज झटका लगा। महामना एक्सप्रेस बरेली से चलने के बाद नई दिल्ली में ही रुकती है। उस समय ट्रेन की गति भी काफी तेज थी। 

बताया जाता है कि अचानक लगे तेज झटके से संतुलन बिगड़ा तो साधारण कोच में भी यात्री बर्थ से नीचे गिर पड़े। लोको पायलट ने स्थिति को भांपकर पटरी टूटी होने की सूचना रेलवे कंट्रोल मुरादाबाद को दी। इसके बाद अन्य ट्रेनों को वहां से काशन पर गुजारा गया।