कानपुर में सिख विरोध दंगे के दौरान शारदानगर में हुकुम सिंह के दो बेटों भगत ङ्क्षसह और हरबंश ङ्क्षसह की हत्या की गई थी। भगत ङ्क्षसह का परिवार तो शहर में ही रह रहा है, मगर हरबंश सिंह व उनके दो अन्य भाइयों का परिवार पंजाब के मोहाली में रह रहा है। पिछले दिनों एसआइटी ने मोहाली जाकर हरबंश ङ्क्षसह की पत्नी और दो अन्य भाइयों की पत्नियों केबयान लिए थे।
सोमवार को टीम पंजाब से लौटी। शारदानगर के उन दंगाइयों की तलाश अब शुरू कर दी है, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। अर्मापुर एस्टेट में हुई पिता-पुत्र की हत्या के मामले में भी एक पीडि़त परिवार के बयान लेने के लिए टीम को जबलपुर जाना है। सूत्रों के मुताबिक जबलपुर में रह रहे पीडि़त परिवार से फोन पर एसआइटी की बात हुई है। उनके बयान लेने के लिए टीम मध्यप्रदेश रवाना होगी।