शटर का कुंडा तोड़कर नगदी समेत डेढ़ लाख रुपये का सामान पार

 


मुंगीसापुर (कानपुर देहात)। बुधवार की रात चोरों ने हाईवे किनारे परचून दुकान की शटर का कुंडा तोड़कर 25 हजार रुपये नगदी समेत डेढ़ लाख रुपये का सामान पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की है।

मुंगीसापुर कस्बे के हाईवे किनारे प्रदीप मिश्रा परचून की थोक व फुटकर दुकान किए हैं। बुधवार कह देरशाम दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात में चोरों ने दुकान की शटर का कुंडा तोड़ दिया और अंदर घुस गए। दुकान में रखी 25 हजार रुपये की नगदी, डालडा, रिफाइंड समेत करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान पार कर दिया। गुरुवार सुबह प्रदीप मिश्रा दुकान पहुंचे तो ताले टूटे मिले। इस पर चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन की। मुंगीसापुर चौकी इंचार्ज शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। संवाद