छह साल के मासूम का नदी में मिला शव

 


उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टोला बलदुगरी में दादी के संग बुआ के घर आया मासूम बीते शुक्रवार को लापता हो गया था। पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर जांच में जुटी थी। वहीं सोमवार को सुबह रोहिन नदी में रानीपुर टोला पांडेयपुर के पास उसका शव बरामद हुआ। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस नदी में डूबने से मौत होना मानकर जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव टोला राजाबारी का रहने वाला अनिकेत यादव (6) दादी कश्मा देवी के साथ पनियरा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बीते गुरुवार को आया था। शुक्रवार को अनिकेत यादव पास की एक दुकान में टाफी खरीदने के लिए गया। इसके बाद से लापता हो गया था। परिजनों ने काफी देर तक खोजबीन किया लेकिन वह नहीं मिला।

वहीं सोमवार की सुबह रानीपुर गांव के टोला पांडेयपुर के पास हरिओम के चाय की दुकान के पीछे रोहिन नदी के किनारे एक लड़का शौच के लिए गया था। नग्न हालत में मासूम का शव देखकर वह चिल्लाने लगा। इसके बाद तमाम लोग आए और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से निकाला गया।

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित केस दर्ज कर जांच में जुट गई थी। जांच में पता चला की बच्चा रोहिन नदी के किनारे खेलने के लिए जाते हुए देखा गया था। ऐसे में आशंका है कि वह नदी में डूब गया होगा।