रहाणे ने कोहली को पीछे छोड़ धोनी की बराबरी की

 


अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से हराया। चार मैच की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। इस जीत के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाया। वे तीन टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं और तीनों जीते हैं। ऐसा करने वाले वे दूसरे भारतीय कप्तान बन गए।

उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम था। धोनी ने भी बतौर कप्तान अपने शुरुआती तीन मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर टॉस जीतने के बाद नौ साल बाद मैच हारा है। इससे पहले 2011/12 में उसे न्यूजीलैंड ने होबार्ट में सात रन से हराया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में फिफ्टी नहीं लगा पाया। ऐसा 32 साल बाद हुआ है। इससे पहले 1988-89 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में फिफ्टी नहीं लगा पाया था। यह मैच भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था।

10 साल बाद टीम इंडिया ने विदेशी जमीन पर पहले गेंदबाजी करते जीत हासिल की। इससे पहले 2010 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में भारत ने पहले फील्डिंग करते हुए जीत हासिल की थी। भारत ने अब तक विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही जीते हैं।  पर टीम इंडिया ने 14 टेस्ट में 4 मैच जीते हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर टीम इंडिया ने 13 टेस्ट में तीन टेस्ट जीते हैं।