सीएम अरविंद केजरीवाल का भूख हड़ताल किसानों के उपवास का समर्थन



नई दिल्ली,

कृषि कानून के खिलाफ किसानों के उपवास के समर्थन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भूख हड़ताल। केजरी ने पंजाब के सीएम अमरिंदर पर साधा निशाना। बता दें कि किसान कृषि कानून को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के बीच वार-पलटवार जारी है। दरअसल, सिंह ने किसानों के पक्ष में केजरीवाल के अनशन को नाटक बताया था। इसी पर दिल्ली सीएम ने पंजाब सीएम पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि आपने किसानों का आंदोलन क्यों बेच दिया है
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'कैप्टन जी, मैं शुरू से किसानों के साथ खड़ा हूँ। दिल्ली के स्टेडीयम जेल नहीं बनने दी, केंद्र से लड़ा। मैं किसानों का सेवादार बनके उनकी सेवा कर रहा हूं। आपने तो अपने बेटे के ED केस माफ करवाने के लिए केंद्र से सेटिंग कर ली, किसानों का आंदोलन बेच दिया? क्यों?'
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल के अनशन को नाटक बताते हुए कहा था कि केजरी सरकार ने 23 नवंबर को कृषि कानूनों में से एक को बेशर्मी से अधिसूचित कर किसानों की पीठ में छुरा भोंका है और अब वे सोमवार को किसानों की भूख हड़ताल के समर्थन में उपवास पर बैठने की घोषणा कर नाटक कर रहे हैं।'


दिल्‍ली में किसान आंदोलन का हाल, आज उपवास पर अधिकतर बुजुर्ग लेकिन चल रहा लंगर
बता दें की सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई बड़े नेता कृषि कानून के खिलाफ किसानों के एक दिन के भूख हड़ताल के समर्थन में उपवास कर रहे हैं।

 


Popular posts from this blog

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य