कानपुर।
क्षेत्र में करीब 300 बीघा में अवैध रूप से खनन करके मिट्टी ईंट भट्ठा को बेची जा रही है।
रेलवे के नाम पर माफिया खनन का काम रात दिन जारी रखते हैं।
दिन में कॉरिडोर को मिट्टी जाती है तो पूरी रात ईंट भट्ठों और शहर के खाली प्लाटों को मिट्टी पहुंचाई जा रही है।
पास रेलवे कॉरिडोर का, मिट्टी पहुंच रही ईंट भट्ठा क्षेत्र में कॉरिडोर बनाने में जितने भी डंपर या ट्रैक्टर ट्राली लगे हैं, उन्हें सरकारी तौर पर मिट्टी लाने ले जाने की अनुमति मिलती है।
जिसका फायदा उठाकर मिट्टी आपूर्ति करने वाले ठेकेदार अवैध कारोबार शुरू कर देते हैं।
सरकारी पास के बहाने जरूरत से ज्यादा मिट्टी की खोदाई कर इन वाहनों के जरिए रात में क्षेत्र के ईंट भट्ठा को मिट्टी आपूर्ति की जाती है।