उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में प्रेमिका के बात करने से इनकार करने पर नगर में एक युवक ने छत से कूदकर जान देने की कोशिश की। परिवार वाले गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
ककराला कस्बे के एक युवक का मोहल्ले की ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बताते हैं कि वह फोन पर अक्सर प्रेमिका से बात करता था। रविवार दोपहर फोन पर बात करते समय प्रेमी-प्रेमिका की किसी बात पर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि प्रेमिका ने बात करने से इनकार कर दिया और फोन काट दिया, इससे नाराज होकर युवक अपने घर की छत पर चढ़ गया।
फिर प्रेमिका को कॉल करके जान देने की धमकी दी। जब तक प्रेमिका कुछ कह पाती, उससे पहले वह छत से नीचे कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर उसकी प्रेमिका भी मौके पर पहुंच गई। उसके परिवार वाले आ गए।
परिवार वाले उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में परिवार वालों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है।