मानसिक बीमार पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या, गिरफ्तार



संदीप मिश्रा। 

रायबरेली। एक युवक ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और पुलिस के सामने खुद उनकी हिरासत में भी हो गया। पत्नी की हत्या को अंजाम बेडरूम में ही  युवक ने  दिया। जबकि मृतका के परिजनों ने पहले भी मारपीट करने का आरोप लगाया है।शहर कोतवाली के सत्यनगर में

 धीरज पांडे नाम के युवक ने अपनी पत्नी अनुपमा की हत्या कर दी। धीरज अपने नाना के घर रहता था नाना पेशे से वकील है और काफी बुजुर्ग है मामा का कहना है कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है। जब धीरज के घर से जाने के बाद काफी समय तक बहू को नहीं देखा तो उन्हें शक हुआ और कमरे पर जाने पर घटना की जानकारी हुई।

वहीं दूसरी ओर मृतका के मामा का का आरोप है कि आरोपी युवक उनकी भांजी को आए दिन परेशान करता था और उसके साथ मारपीट करता था साथ ही दहेज कम मिलने का भी ताना देता था। फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।