विकास-जय को संरक्षण देने में फंसे चार पुलिस वाले

 


बिकरू कांड के बाद दहशतगर्द विकास दुबे और खजांची जय बाजपेई को संरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों और अफसरों की जांच कर रही आईबी को प्राथमिक जांच में चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं।

अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने दिल्ली आईबी से संपर्क कर उन्हें विकास दुबे और जय बाजपेई को संरक्षण देने वाले 34 पुलिसकर्मियों और अफसरों की सूची सौंपी थी।

इसमें आरोप लगाया गया था कि इन पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने दहशतगर्द के गुनाहों पर पर्दा डालने का काम किया था। इसके बाद आईबी ने लखनऊ यूनिट को इसकी जांच सौंपी थी।

जांच टीम ने पुलिस कर्मियों की संपत्तियों और उनके कार्यकाल में क्या अपराध हुए और उसमें उनका क्या रोल रहा इसके बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया। सूत्रों के अनुसार आईबी ने अब तक मामले में चार पुलिस कर्मियों को दोषी पाया है।

इन चारों की रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी। वहां से कार्रवाई की संस्तुति होने के बाद उसे लखनऊ में शासन को भेजा जाएगा। उसके बाद कार्रवाई शुरू होगी। सौरभ भदौरिया ने बताया कि कुछ पुलिस कर्मियों के खिलाफ उनके पास भी सबूत है जो वह आईबी लखनऊ को उपलब्ध करा देंगे।



Popular posts from this blog

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न