दुकान में गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक सिलेंडर में विस्फोट



 गोरखपुर में गुरुवार रात एक दुकान में गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिससे दुकानदार की मौत हो गई, जबकि बगल में ऊनी कपड़े बेच रहा शख्स गंभीर रुप से झुलस गया। आग लगने की सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाया गया और झुलसे दुकानदार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जांच में पता चला है कि दुकान में अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का काम हो रहा था।

 शहर के गंगेज चौराहा से अलीनगर रोड पर स्टोव और गैस सिलेंडर रिपेयर की दुकान है। इसे हुमायूंपुर दक्षिणी निवासी बांके कसेरा चलाता था। यह दुकान तकरीबन 25 वर्ष पुरानी थी। बांके चोरी छिपे गैस रिफिलिंग का भी काम करता था। गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से उनकी दुकान में आग लग गई। रिफिलिंग के दौरान गैस रिसाव होने से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस बीच सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

आग लगने की सूचना पर गंगेज चौराहे पर मौजूद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली आपूर्ति बाधित कराई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से बांके कसेरा और बगल में ऊनी कपड़ा बेच रहे उनके भांजे सुभाष गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों बांके को मृत घोषित कर दिया। उधर, आग लगने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन, तहसीलदार डॉक्टर संजीव दीक्षित, सीओ कोतवाली वीपी सिंह भी मौके पर पहुंचे।

मृतक बांके कसेरा एक बेटा और तीन बेटियों के पिता थे। तीनों बेटी की शादी हो चुकी है। घटना की सूचना पर पहुंचा उनके बेटे धर्मेंद्र ने बताया कि कुसम्ही में उनका मुर्गी फार्म है। हादसे के बाद पत्नी पार्वती एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

गंगेज चौराहे से अलीनगर रोड पर फुटपाथ पर टीनशेड से बने दुकान पर बिजली विभाग ने अस्थाई कनेक्शन भी दे रखा था। इसके अलावा बीच शहर में सड़क के किनारे गैस रिफिलिंग से हादसा होने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सिलेंडर फटने की घटना को दबाने में जुट गए। तहसीलदार डॉ संजीव दीक्षित ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है