सेक्स रैकट की सूचना पर आधी रात मुखबिर के साथ जिम में घुसी पुलिस

 


कानपुर के बजरिया इलाके में स्थित एक जिम में पुलिस ने सेक्स रैकेट की सूचना पर रविवार रात को छापा मारा। अंदर मौजूद युवक व युवती से अभद्रता की। युवक को पीटा और युवती को गाली दी। इतना ही नहीं पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस के साथ मुखबिर भी थे। पुलिस कंट्रोल रूम को जिम में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली। पुलिस ने आधीरात को दबिश दी। पुलिस के कारखास वीडियो बनाने में जुटे थे। तलाशी के दौरान युवक व युवती मिली। युवती मूलरूप से फर्रुखाबाद की रहने वाली है, जो यहां नौकरी करती है।

सेक्स रैकेट जैसा कुछ नहीं मिला। युवती-युवक आपस में मित्र हैं। युवती अपनी मर्जी से यहां आई थी। इसके बाद भी पुलिस ने अभद्रता करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वीडियो बना रहे शख्स ने युवती को धमकाया, उसे चेहरा भी नहीं छिपाने दिया। उसका दुपट्टा भी हटवा दिया।



इसके बाद दोनों को लेकर चले गए। आरोप है कि दोनों से पैसे भी वसूले गए। बजरिया इंस्पेक्टर राममूर्ति यादव का कहना है कि थाने की पुलिस नहीं बल्कि यूपी 112 के पुलिसकर्मी पहुंचे थे। हालांकि जानकारी के मुताबिक पीरोड चौकी के पुलिसकर्मी शामिल थे। 

पुलिस के गुर्गों ने ये पूरा खेल किया। उनको पता था कि जिम में एक युवक व युवती है। युवक जिम का कर्मचारी है। उसे परेशान करने के लिए पुलिस से मिलीभगत कर दबिश डलवाई। पुलिस टीम के साथ महिला सिपाही या महिला दरोगा भी नहीं थीं। 

थाने को सेक्स रैकेट की सूचना पर दबिश देने की जानकारी दी गई थी। मगर सूचना फर्जी पाई गई। युवक-युवती से अभद्रता कर वीडियो बना वायरल करने की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। 



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी