जोधपुर में थाने पर हमला लॉकअप की चाबी छीनने की कोशिश


मंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में बदमाशों के दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। वे थाने में घुस पुलिसकर्मियों पर हमला कर बंदी को छुड़ाने तक का प्रयास करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर के सूरसागर पुलिस थाने में कल देर रात बंदी बनाए गए एक युवक को छुड़ाने के लिए देर रात एक महिला सहित 3 बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाश अपने साथी को छुड़ा कर ले जाने में विफल रहे। लेकिन वे एक संतरी की टोपी व मोबाइल लेकर भाग निकले। बाद में पूरे शहर की नाकाबंदी करवा कर उन्हें थाने से काफी दूरी पर पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, कल शाम सूरसागर निवासी नरेश माली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रात करीब ढाई बजे नरेश का भाई दिनेश अपनी महिला मित्र हरकू व मेघाराम के साथ एक कार में सवार होकर थाने पहुंचा। उस समय थाने में सिर्फ संतरी अर्जुन व राकेश ड्यूटी पर तैनात थे। बाकी स्टाफ गश्त पर था। उन्होंने वहां पहुंचते ही दोनों के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी और हवालात की चाबी छीनने का प्रयास किया। इस दौरान संतरी व बदमाश आपस में गुत्थमगुत्था हो गए।

संतरी अर्जुन व राकेश ने उनका मुकाबला किया और चाबी बदमाशों के हाथ नहीं लगने दी। इस घटनाक्रम में अर्जुन चोटिल हो गया। बाद में दिनेश, मेघाराम व हरकू वहां से अर्जुन का मोबाइल और उसकी टोपी लेकर भाग निकले। थाने में इस तरह से हमला होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। थोड़ी देर में ही पूरे शहर की नाकाबंदी कर विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। नागौरी गेट के पास बदमाशों की कार को पकड़ लिया गया। तीनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। 

Popular posts from this blog

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य