सड़क किनारे मिली लाश, लूट के बाद हत्या की आशंका

 


हरदोई के नेवादा में शनिवार सुबह सड़क किनारे एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला मृतक हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौराडांडा निवासी गौरव अवस्थी (24) पुत्र शिव सागर अवस्थी है। वह केनरा बैंक में बैंक मित्र के पद पर था। टड़ियावां स्थित बैंक से शुक्रवार देर शाम बाइक से घर जाने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। शनिवार सुबह उसका शव नेवादा और गौराडांडा के बीच सड़क किनारे खेत में पड़ा मिला। बाइक सड़क पर ही खड़ी मिली। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक गौरव बैंक से दो लाख रुपये लेकर निकला था। माना जा रहा है कि लूटपाट के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।



Popular posts from this blog

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न