मैक्स पिकअप और ईको कार की टक्कर में दो बच्चों की मौत

 


एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में शिकोहाबाद मार्ग पर शनिवार की रात मैक्स पिकअप और ईको कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सीओ सिटी, सीओ सदर सहित कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से सभी घायलों को आगरा रेफर कर दिया गय

हादसा शिकोहाबाद मार्ग पर गांव गंगनपुर के पास हादसा हुआ। इसमें ईको कार सवार ललित कुमार (8) पुत्र वेदप्रकाश निवासी नगला पूसे और प्रतीक (6) पुत्र हेमचंद्र निवासी असरौली थाना कोतवाली देहात की मौत हो गई। जबकि वेदप्रकाश पुत्र पोखपाल, इनकी पत्नी नीरज देवी, पांच वर्षीय पुत्र लोकेंद्र निवासी नगला पूसे, हेमचंद्र, इनका एक वर्षीय पुत्र भारत, पत्नी कुसमादेवी निवासी गांव असरौली, विनोद, पत्नी सर्वेश देवी निवासी बमनई थाना कोतवाली और राजेश उर्फ रजनेश पुत्र हरप्रसाद निवासी नगला समसा थाना घायल हो गए। 

घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, यहां से घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि हेमचंद्र, वेदप्रकाश और विनोद आपस में साढू भाई हैं। सभी लोग अपनी ससुराल गांव चढ़रई थाना जसराना जिला फिरोजाबाद निवासी अपने साले रविलाल के यहां गए थे। रविलाल कैंसर से पीड़ित है। उन्हें देखकर शनिवार की रात लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। 

हादसे में आठ साल के ललित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रतीक ने आगरा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों बालकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। राजेश और वेदप्रकाश की हालत नाजुक बताई गई है। सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने बताया कि हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे ने आगरा जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था।