ढाबा तर्ज पर हाथरस में अम्मा खिलाएंगी बथुआ पराठा

 


अब सोशल मीडिया काफी लोगों के लिए मददगार हो रहा है। शहर के मथुरा-बरेली राजमार्ग पर अम्मा के बथुआ वाले पराठे का स्वाद लोग ले सकेंगे। इस दुकान का खुद डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुभारंभ किया। 

नगर पालिकाध्यक्ष ने वहां जाकर पराठे खाए और अम्मा को इससे लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं भाजपा नेता भी अविन शर्मा भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और अम्मा की आर्थिक मदद की। शहर से सटे गांव नगरिया नंदराम की एक बुजुर्ग बथुआ बेचती थी और अपने परिवार का जैसे-तैसे गुजारा करती थी। 

उसका बथुआ बेचते हुए वीडियो राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के संस्थापक दीपक शर्मा ने अपलोड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसका मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी संज्ञान लिया। ऐसे में बुजुर्ग की मदद के लिए प्रशासन भी आगे आया। 

उसे आवास व अनाज की व्यवस्था कराई गई। अब जिला प्रशासन ने कुछ लोगों की मदद से इस बुजुर्ग को ओढ़पुरा तिराहे के निकट एक ढाबा खुलवा दिया गया है। मंगलवार को खुद डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने वहां पहुंचकर इसका उद्घाटन किया।

इस मौके पर दीपक शर्मा भी मौजूद थे। वहीं नगर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने भी बथुआ वाली अम्मा के यहां जाकर पराठा खाया और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। बुजुर्ग को इस काम में हर मदद का आश्वासन दिया। एडीएम जेपी सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा आदि मौजूद थे।