अमोनिया गैस रिसाव से मवाना निवासी अधिकारी की मौत

 


प्रयागराज के फूलपुर में इफको प्लांट में बुधवार को हुए अमोनिया गैस के रिसाव में दो अधिकारियों की मौत हो गई। इनमें एक अधिकारी वीपी सिंह मवाना के मोहल्ला रामबाग निवासी थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजन प्रयागराज रवाना हो गए। वहीं आसपास के लोग परिवार के अन्य लोगों को सांत्वना देने पहुंचे। इफको कंपनी में सहायक मैनेजर वीपी सिंह का शव मवाना स्थित उनके आवास पर पहुंचा जहां पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है

वीपी सिंह सभी भाइयों में बडे़ थे। वह 22 साल से इफको में कार्यरत थे। इस समय वे डिप्टी मैनेजर के पद पर फूलपुर में तैनात थे और परिवार के साथ वहीं रह रहे थे। उनके दो बेटियां हैं। इनमें एक हाईस्कूल पास कर चुकी है और दूसरी कक्षा 6 में अध्ययनरत है।

वीपी सिंह के दो भाई शिक्षक हैं। दोनों का अपना व्यवसाय है। वीपी सिंह की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुराहाल हो गया। आसपास के लोगों की घर पर भीड़ जमा हो गए। शाम तक सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी हुई थी।




Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी