कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियों को फाइनल टच देने का काम पूरा

 


कानपुर। कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियों को फाइनल टच देने का काम पूरा हो गया है। हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर या आमजन को कोरोना की वैक्सीन लगाने के दौरान कोई दिक्कत होने, इससे निपटने का इंतजाम किया गया है। इसके लिए जिला स्तर पर वैक्सीन रिएक्शन या उससे होने वाली किसी और दिक्कत की समीक्षा के लिए सीएमओ की अध्यक्षता में एईएफआइ कमेटी गठित की गई है। इससे शासन को भी अवगत करा दिया गया है।

एईएफआइ कमेटी के अध्यक्ष सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा होंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अमित कनौजिया सचिव बनाए गए हैं, जो कोरोना वैक्सीनेशन के नोडल अफसर भी हैं। डॉ. सीमा निगम, डॉ. केसी भारद्वाज, डॉ. राजशेखर, डॉ. पियूष मिश्रा, डॉ. संदीप श्रीवास्तव, डॉ. विकास दीक्षित, डॉ. प्रभात तिवारी, डॉ. राजेश चौहान और ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्या को बतौर सदस्य इस कमेटी में शामिल किया गया है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉजीके मिश्रा एवं एसीएमओ डॉ. एके सिंह हैं

कोरोना वैक्सीन के लिए जिलास्तरीय समन्वय समिति डीएम आलोक तिवारी की अगुवाई में गठित की गई है। सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा, सभी एसीएमओ, डिवीजनल प्रोजेक्ट मैनेजर, स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों के जिला कार्यक्रम अधिकारी, आइसीडीएस, आइएमए अध्यक्ष, नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष, भारतीय बाल रोग अकादमी के अध्यक्ष को इसमें शामिल किया गया है।

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद किसी प्रकार की दिक्कत होने पर शहर के नर्सिंगहोम ऐसे लोगों का निश्शुल्क इलाज करेंगे। इसके लिए सभी नर्सिंगहोम को पत्र लिखा है।

शहर के सभी अस्पतालों, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र से लेकर ग्रामीण अंचल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की व्यवस्था होगी। डॉक्टर मुस्तैद रहेंगे।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल, उर्सला अस्पताल और कांशीराम अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में टर्सरी सेंटर बनाया गया है।