कोरोना संक्रमित होने के कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का प्रस्तावित दो दिवसीय लखनऊ दौरा रद्द हो गया है। वह 28 व 29 दिसंबर को राजधानी आने वाले थे।
दें कि नड्डा पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रचार कर रहे थे तभी वह कोरोना संक्रमित हो गए जिसके कारण उनके प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।
नड्डा यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव व 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व प्रदेश सरकार के मंत्रियों से चर्चा के लिए आने वाले थे। अब उनका दौरा अगले वर्ष ही संभव हो पाएगा।
बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल बनने लगा है। हाल ही में आम आदमी पार्टी ने यूपी में पंचायत चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी, ओमप्रकाश राजभर व शिवपाल सिंह यादव की पार्टी के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की भी चर्चा हो रही है।