पशु पालकों में दहशत का माहौल

 


आगरा के थाना सदर के मधु नगर में बुधवार रात को पशुपालक शेर सिंह के बाड़े में पशु चोरों ने धावा बोल दिया। शेर सिंह पक्ष का कहना है कि चोर गाड़ी में दो भैंस डालकर ले गए। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पीछा भी किया, लेकिन चोरों ने फायरिंग कर दी। इस कारण भाग निकले। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। मगर, पशु चोरों को नहीं पकड़ा जा सका।



Popular posts from this blog

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न