पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को हिरासत में लिया

 


फर्रुखाबाद जिले में कटरी की जमीन पर कब्जा करने वाले हिस्ट्रीशीटर को बिना वर्दी पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। पथराव के बाद फायरिंग की। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को हिरासत में लेते हुए तमंचा, कारतूस भी बरामद किया है।

मऊदरवाजा के गांव ऊगरपुर में गंगा कटरी में जमीन पर कब्जे को लेकर कई महीनों से दो गुटों में विवाद चल रहा है। मार्च में गांव के ही हिस्ट्रीशीटर अनार सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय राम सिंह निवासी लालाराम की मढ़ैया मंगलपुर रूपपुर पर जिला बदर की कार्रवाई भी की गई थी।

पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कटरी की जमीन पर लगाई फसल में पानी लगा रहा है। सोमवार शाम करीब सवा तीन बजे थाने के दरोगा सद्दाम खां के नेतृत्व में पुलिस बल वहां पहुंचा। उन्होंने हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया।

इसके बाद पुलिस गांव में उसके परिवार के ही दूसरे साथी को पकड़ने पहुंची, तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। पुलिस पर पथराव और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया गया। हालांकि पुलिस ने मकान से दूसरे दबंग को भी दबोच लिया। दोनों को कार में बैठाकर थाने लाने का प्रयास किया, तो दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक आठ-दस फायर किए गए। हालांकि पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। 

हिस्ट्रीशीटर गांव में प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहा था। उसके कई गांवों में पोस्टर भी लगे हैं। ग्रामीणों में उसकी अच्छी पकड़ बताई जा रही है। माना जा रहा है कि दूसरे पक्ष ने प्रधानी हाथ से न चली जाए, इसलिए दबंग को जेल भेजने की रणनीति तैयार की थी।

‘पुलिस भूमाफिया हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी। इसी दौरान उसके परिवार की महिलाओं, पुरुषों ने हमला बोल दिया। पथराव के साथ लाठी-डंडे चलाए। कई राउंड गोलियां भी चलाई गईं। दोनों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।