हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में कानपुर सागर हाईवे में मौदहा से बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से काम करने के बाद इंगोहटा वापस बाइक से आ रहे मजदूरों को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही इस घटना से परिवारों में कोहराम मच गया। इंगोहटा गांव निवासी हेलमेट लगाए सुरेश (28) पुत्र श्यामलाल व जीतू (25) पुत्र पप्पू धुरिया मौदहा कस्बे में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में मजदूरी का काम करते हैं।
बुधवार की रात काम करने के बाद दोनों बाइक से वापस गांव आ रहे थे। तभी हाइवे पर अंसारी फार्म हाउस के पास अज्ञात ट्रक इन दोनों को रौंदता हुआ चला गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने कोहराम मच गया। वही ट्रक पुलिस के हाथ नहीं लगा।अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।